आगरा (उप्र)।
भारतीय बैंकर्स क्लब के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय काव्य समारोह का आयोजन ग्रीन हाउस आगरा में किया गया। विशेष रूप से गोपाल बघेल ‘मधु’ (कनाडा-अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार) का अभिनन्दन किया गया।
प्रारम्भ में सरस्वती वंदना पूजा तोमर ने प्रस्तुत की। स्वागत चंद्रशेखर शर्मा ने किया। ‘मधु’ ने अनेक रचनाएँ सुनाई,जिसमें विशेष रूप से “कभी बादल जमीन में जिमि लखता, आसमान उड़ के जल बदल जाता” एवं “बजाए वेणु अवनि आए हैं गोपिका हिय में कृष्ण छाये हैं” रहीं। विनय बंसल, आचार्य उमा शंकर, श्रीमती वंदना चौहान, प्रेम राजावत व चंद्रशेखर शर्मा आदि ने भी आध्यात्मिक रचनाएँ प्रस्तुत कीं। कु. पूजा व सुशील सरित ने तुलसीदास जी के दोहे प्रस्तुत किए। अध्यक्षता डॉ. राजेन्द्र मिलन ने की। संचालन सुशील सरित ने किया। धन्यवाद सुधीर शर्मा ने दिया।