भागलपुर (बिहार)।
राउरकेला (ओड़िशा) में ‘होटल शुभम्’ में डालमिया महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य और हिन्दी के आलोक डॉ. मुन्नीलाल जायसवाल ने साहित्यकार डॉ. मधुसूदन साहा की चालीसवीं कृति ‘पल भर का मृदु प्यार’ का विमोचन किया। इसमें विविध विषयों पर २५१ दोहा-मुक्तक संकलित हैं।
आयोजन में चर्चित ग़ज़लकार अनिरुद्ध सिन्हा एवं सम्पादक व समीक्षक अजय प्रजापति विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ. जायसवाल ने कहा कि इसमें दोहा और दोहा-मुक्तक के लेखन के बारे में इतनी अधिक जानकारी उपलब्ध है, कि कोई भी हिन्दी प्रेमी आसानी से लिख सकता है। संकल्प संस्थान में डॉ. कृष्णकुमार प्रजापति के सभापतित्व में हुए इस विमोचन सह काव्य गोष्ठी में उषा अग्रवाल, पायल अग्रवाल व श्रवण कुमार पारिख आदि ने गीत व ग़ज़लों को सुनाकर माहौल को साहित्यमय कर दिया।