इंदौर (मप्र)।
साहित्य हो, पत्रकारिता हो या जीवन का कोई भी आयाम हमें अपने गौरवशाली अतीत से जुड़कर रहना और आगे बढ़ना होगा। हमारा सुंदर अतीत है, तभी तो बेहतर वर्तमान है।
यह बात वरिष्ठ साहित्यकार एवं शताब्दी की ओर अग्रसर पत्रिका ‘वीणा’ के संपादक डॉ. राकेश शर्मा ने वरिष्ठ शिक्षक और लेखक डाॅ. एस.एन. तिवारी की स्मृति में आयोजित ८वें साहित्य सम्मान समारोह को अतिथि नाते सम्बोधित करते हुए कही। इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में हुए इस समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार सूर्यकांत नागर, प्रदीप नवीन, भुवनेश दशोत्तर, श्रीमती अमिता मराठे और युवा व्यंग्यकार श्रीमती सारिका गुप्ता को सम्मानित किया गया। समारोह को वरिष्ठ पत्रकार अरविंद तिवारी, संपादक अनिल कर्मा, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक कर्दम और वरिष्ठ लेखिका श्रीमती सुषमा दुबे ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण आयोजन संयोजक मुकेश तिवारी ने दिया। मंच पर वरिष्ठ लेखिका श्रीमती अर्चना मंडलोई भी उपस्थित रहीं। विचार प्रवाह साहित्य मंच के सहयोग से आयोजित उक्त समारोह में साहित्य, पत्रकारिता, शिक्षा और संस्कृति जगत के अनेक प्रमुख लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।
आयोजन का संचालन क्लब के महासचिव प्रदीप जोशी ने किया। आभार लेखिका श्रीमती माधुरी व्यास ने माना।