कोलकाता (पश्चिम बंगाल)।
शुक्तिका इंडिया फाउंडेशन की सांस्कृतिक पहल रचनाकार का ५वाँ वार्षिक कार्यक्रम साल्टलेक एवं भारतीय भाषा परिषद (कोलकाता) में २ दिवसीय आयोजन के रूप में हुआ। इसमें विभिन्न रचनाकारों और कलाकारों को सम्मानित किया गया।
पहले दिन संस्थान की कार्यकारिणी और अतिथियों की उपस्थिति में कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम साल्ट लेक स्थित गेस्ट हाउस के सभागार में हुआ। अध्यक्षता प्रख्यात कवि लक्ष्मीशंकर वाजपेयी ने की। श्री वाजपेयी और सुशील साहिल ने एक से बढ़कर एक गीत, ग़ज़ल और शायरी से महफिल को गुलजार कर दिया। कृष्ण, सिद्धेश्वर जी, मनीष मधुकर, रावेल पुष्प और कविता माथुर आदि ने भी अपनी ग़ज़लों और शायरी से श्रोताओं की खूब वाह-वाही लूटी। अध्यक्षता कर रहे संस्थापक सुरेश चौधरी ने सभी कवियों को स्मृति चिन्ह, सम्मान-पत्र एवं उपहार से सम्मानित किया।
दूसरे दिन मुख्य समारोह में नृत्य, साहित्य, संगीत, नाटक और ललित कलाओं से जुड़े बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ कलाकारों को ‘रचनाकार सम्मान’ से विभूषित किया गया। मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के मंत्री शोवन देब चट्टोपाध्याय, सांसद रचना बनर्जी तथा विशिष्ट अतिथि प्रियदर्शिनी हाकिम, मनीशा बोस एवं विश्वम्भर नेवर रहे।
कार्यक्रम का संचालन कवियत्री अनुराधा पांडेय एवं अर्पिता स्नेह ने किया।