बीकानेर (राजस्थान)।
साहित्यिक नवोन्मेष हेतु गठित संस्था वैखरी द्वारा आयोजित ‘गोवर्धन लाल चौमाल स्मृति कहानी प्रतियोगिता- २०२४’ का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सभी विजेताओं को २५ दिसम्बर को पुरस्कृत किया जाएगा।
संस्था की सचिव आशा शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर की गई इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से बहुत कहानी संग्रह प्राप्त हुए, जिनके मूल्यांकन के पश्चात मध्यप्रदेश की कहानीकार सुषमा मुनींद्र की कृति ‘बना रहे यह अहसास’ को प्रथम पुरस्कार के योग्य पाया गया है। दूसरा स्थान दिल्ली की कहानीकार डॉ. सुनीता को कृति ‘सियोल से सरयू’ और तीसरा स्थान हिमाचल प्रदेश के डॉ. संदीप शर्मा की कृति ‘जिंदगी की लहरें’ के लिए मिला है। संस्था द्वारा होटल राजमहल (बीकानेर) में किए जाने वाले इस समारोह में प्रथम पुरस्कार स्वरूप ११ हजार ₹, द्वितीय ५१०० ₹ एवं तृतीय को ३१०० ₹ भेंट किए जाएंगे। संस्था द्वारा सभी विजेताओं को बधाई दी गई है।
