कलकत्ता (पश्चिम बंगाल)।
प्रोग्रेसिव हॉल (बड़ा बाजार) में हिन्दी साहित्य अकादमी, कोलकाता संभाग और केवल काव्य परिवार (पश्चिम बंगाल) इकाई की संयुक्त काव्य गोष्ठी हुई। इस अवसर पर श्रीमती अल्पना सिंह की ‘नव-स्पंदन’ और ‘अस्तित्व का द्वंद’ पुस्तक का लोकार्पण किया गया।
इस कार्यक्रम में परिवार के संस्थापक केवल कोठारी, प. बंगाल इकाई के अध्यक्ष जय कुमार रुसवा, कोषाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र और अकादमी (कोलकाता संभाग) की अध्यक्ष श्रीमती चित्रा रॉय श्रीकृष्णवी एवं मुख्य अतिथि वरिष्ठ गीतकार चन्द्रिका प्रसाद अनुरागी उपस्थित रहे। श्रीमती निशा कोठारी द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। उसके पश्चात ५० से अधिक कवियों ने काव्य पाठ किया। श्री कोठारी के अध्यक्षीय भाषण से समापन हुआ। कार्यक्रम का संयोजन विश्वजीत शर्मा, रमाकान्त सिन्हा, कमल पुरोहित और नंदू बिहारी ने किया।
कुशल संचालन पुनीत अग्रवाल ने किया।