जबलपुर (मप्र)।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा १४ सितम्बर को जंतर-मंतर में ऐतिहासिक सभा आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाना है। इसी अवसर पर राष्ट्रीय सम्मेलन भी होगा।
प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि हम सभी भाषाओं का सम्मान समान रूप से करते हैं और सभी भाषाएं हमें ज्ञान प्रदान करती हैं पर देश की राष्ट्रभाषा भी होनी चाहिए। उसी कामना की पूर्ति हेतु देशभर से हिंदी सेवी १४ सितंबर २०२४ को दिल्ली में इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं। जंतर-मंतर में सभा, प्रदर्शन और सम्मेलन में मुख्य रूप से कवि-कवयित्री, साहित्यकार, शिक्षाविद, समाजसेवी आदि के रूप में राजकुमारी रैकवार, गिरिधर प्रसाद सिंह, सुधीर सिंह, डॉ. संजीदा खानम ‘शाहीन’ (जोधपुर) और डॉ. अनिता सहगल आदि के पहुँचने की स्वीकृति मिल गई है। सभा के प्रेरणास्त्रोत डाॅ. धर्म प्रकाश वाजपेयी, महासचिव प्रदीप मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी भी इस आयोजन में शामिल होंगे।