श्रीनाथद्वारा (राजस्थान)।
डॉ. राहुल को साहित्य मंडल संस्था (श्रीनाथद्वारा) के तत्वावधान में १३-१४ फरवरी को समायोजित समारोह में ‘हिन्दी शलाका सम्मान’ देने की घोषणा की गई है। संस्था के प्रधानमन्त्री श्यामप्रकाश देवपुरा अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि
बहुमुखी प्रतिभावान साहित्यकार डॉ. राहुल की कृतियों में सामाजिक चेतना के साथ सांस्कृतिक उत्कर्ष की धारा प्रवाहित है। हिंदी अकादमी (दिल्ली) और उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा पुरस्कृत डॉ. राहुल की अब तक ८५ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।