मप्र साहित्य अकादमी के आयोजन में अभा, प्रादेशिक और बोली-भाषा पुरस्कारों से अनेक साहित्यकार अलंकृत…
भोपाल (मप्र)।
साहित्य अकादमी (मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद) द्वारा आयोजित अलंकरण समारोह २५ अगस्त को रवीन्द्र भवन के अंजनी सभागार में गरिमा और भव्यता के साथ हुआ। इस समारोह में वर्ष २०२२ और २३ के लिए चयनित देश-प्रदेश के साहित्यकारों को अखिल भारतीय, प्रादेशिक तथा मध्यप्रदेश की ६ प्रमुख बोलियों के साहित्यिक पुरस्कारों से प्रख्यात खेल उद्घोषक पद्मश्री सुशील दोशी ने अतिथि के नाते अलंकृत किया।
समारोह में संस्कृति विभाग के संचालक एन.पी. नामदेव विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर श्री दोषी ने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि साहित्य और जीवन के अंतर्संबंध बहुत पुराने हैं। अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल उत्कृष्ट रचनाकारों को सम्मानित करना था, बल्कि मध्यप्रदेश की समृद्ध साहित्यिक परंपरा और विविधतापूर्ण भाषाई विरासत को नई ऊर्जा प्रदान करना भी था। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह अलंकरण समारोह नवोदित और स्थापित, दोनों ही रचनाकारों को अपनी सृजनात्मकता को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।
साहित्यिक गरिमा के इस अलंकरण समारोह में देश और प्रदेशभर के विद्वानों, साहित्यकारों, आलोचकों, कलाकारों और संस्कृति जगत से जुड़े विशिष्टजनों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन विनय उपाध्याय ने किया।