कुल पृष्ठ दर्शन : 23

पुस्तक हेतु नि:शुल्क शोध-पत्र आमंत्रित

दिल्ली।

‘प्रवासी साहित्य अस्मिता का द्वन्द’ शीर्षक से एक पुस्तक प्रतिष्ठित प्रकाशन से प्रकाशित होने जा रही है। इस मुख्य विषय से जुड़े किसी भी विषय पर भी स्वयं का आलेख (शोध-पत्र) १० जनवरी तक प्रेषित कर सकते हैं।

सम्पादक डॉ. सिंधु सुमन (८९२ ०४५८३५०) ने निवेदन किया है कि मौलिक शोध आलेख मंगल (यूनिकोड) ई-मेल (bookartic le185@gmail.com) पर ही लगभग १५०० से २५०० शब्दों में नाम, पद, संस्थान, परिचय और मोबाइल संख्या सहित भेजिए। शोध-पत्र का प्रकाशन नि:शुल्क है।