भिवानी (हरियाणा)।
प्रसिद्ध हास्य कवि, यथार्थवादी टिप्पणीकार और अभिनेत्री बलजीत कौर ‘तन्हा’ को १९वां प्रतिष्ठित राजेश चेतन काव्य पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन भी हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्ष नीता चावला व महासचिव रणविजय सिंह ने बताया कि राजेश चेतन काव्य पुरस्कार में २१ हजार रुपए, शॉल, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र दिए गए। उच्च स्तरीय समिति ने अनेक प्रतिभाशाली कवियों, साहित्यकारों में से बलजीत कौर का चयन किया है। कीर्ति नगर स्थित सांस्कृतिक सदन में हुए इस कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वीर रस की प्रस्तुति ने अतिथियों व दर्शकों के रोम-रोम को चेतन कर दिया। कवियित्री डॉ. कीर्ति काले भी मंचासीन रहीं।