कुल पृष्ठ दर्शन : 5

बैंक ऑफ बड़ौदा में मनाया रंगारंग हिंदी दिवस समारोह

हैदराबाद (तेलंगाना)।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल कार्यालय (हैदराबाद) में ‘हिंदी दिवस’ समारोह २०२५ का रंगारंग आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भारत सरकार की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य श्रुतिकांत भारती रहे।अध्यक्षता अंचल प्रमुख रितेश कुमार ने की।

इस अवसर पर के. सूर्य प्रसाद (उप महाप्रबंधक), मुरली कृष्ण (उप महाप्रबंधक) एवं अंचल का पूरा उच्च प्रबंधन वर्ग व कर्मचारी वृंद उपस्थित रहे। दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अंचल प्रमुख ने बैंक में राजभाषा की उपलब्धियों पर बताया कि हमारे बैंक को इस वर्ष गांधीनगर में हिंदी दिवस समारोह में चौथी बार लगातार ‘कीर्ति पुरस्कार’ मिला है। मुख्य अतिथि ने अपने वर्षों के हिंदी प्रचार के अनुभव साझा किए। हिंदी भाषा की यात्रा और भूमिका, स्वतंत्रता संग्राम में इसका अन्योन्य योगदान, जनभाषा होने के कारण पूरे भारत भर में संपर्क भाषा एक सूत्र में बांधकर रखने की इसकी क्षमता बताई। स्टाफ ने कविता, शायरी, गीत, प्रेरक सुविचार, दोहे आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तत्पश्चात विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। समापन में आर. मुरलीकृष्ण ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।