देहरादून (उत्तराखंड)।
राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल के देहरादून आगमन पर उत्तराखंड प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई। यह श्री मित्तल की अध्यक्षता में हुई, विशिष्ट उपस्थिति सांसद एवं राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड के संरक्षक नरेश बंसल की रही। इस अवसर पर अनिल अग्रवाल ने निरंजनपुर मंडी में साहित्यिक गतिविधियों हेतु १ भूखंड देने की घोषणा की।
जानकारी के अनुसार अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में न्यास भी बनाया जाएगा, जिसका उपयोग साहित्यिक गतिविधियों के लिए किया जाएगा। इस भूखंड पर भवन निर्माण के लिए १० लाख ₹ देने का आश्वासन नरेश बंसल ने दिया। इस अवसर पर बैठक में सम्मिलित इंदु अग्रवाल ने अपना ग़ज़ल संग्रह ‘दीवान-ए-इन्दु’ सांसद और जगदीश मित्तल को भेंट स्वरूप दिया।