कुल पृष्ठ दर्शन : 23

बैठक:हिसाभा के कार्यक्रमों हेतु दिए सबको उत्तरदायित्व

झाँसी (उप्र)।

आगामी कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण तरंग बैठक सफलतापूर्वक हुई। मुख्य अतिथि हिसाभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र शुक्ल (पूर्व शिक्षा मंत्री) ने मार्गदर्शन दिया। अध्यक्षता केन्द्रीय कार्यक्रमों के प्रभारी आचार्य देवेन्द्र देव ने की।
जनसंचार प्रकोष्ठ के अंतरराष्ट्रीय संयोजक आनंद उपाध्याय के अनुसार हिसाभा के प्रतिष्ठित आयोजन ‘सबमें राम शाश्वत श्रीराम’ (१०८ धारावाहिक श्रंखला), राष्ट्रवंदन अतीत का अभिनन्दन’ तथा अनिवार्य एवं ऐच्छिक वार्षिक कार्यक्रमों के प्रभारी आदि के उत्तरदायित्वों का इसमें निर्धारण किया गया। ‘सबमें राम शाश्वत श्रीराम’ की प्रभारी डॉ. रमा सिंह जादौन, संयोजक श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी, ‘राष्ट्रवंदन अतीत का अभिनन्दन’ के प्रभारी डॉ. अनिल शर्मा, संयोजक डॉ. सुनीता मण्डल, सह संयोजक डॉ. सुमन गुप्ता, ‘राष्ट्रवंदन वर्तमान का अभिनन्दन’ के प्रभारी रामनिवास शुक्ल, संयोजक डॉ. निर्मला चिट्टिला, सहसंयोजक डॉ. अखिलेश राव एवं श्रीमती मंजुला, ‘राष्ट्रवंदन कवि अभिनंदन’ की प्रभारी डॉ. सुनीता मिश्रा, संयोजक अरुण अपेक्षित, सह संयोजक श्रीमती पुष्पा राजगोपाल को बनाया गया। देश-विदेश में अनिवार्य एवं ऐच्छिक वार्षिक कार्यक्रमों के विधिवत संचालन एवं अनुशीलन हेतु संयोजक श्रीमती निधि द्विवेदी व सह- संयोजक श्रीमती मिलित शर्मा को बनाया गया। समस्त कार्यक्रमों के सतत संचालन हेतु आचार्य देवेन्द्र देव को प्रभारी, श्रीमती ममता सक्सेना को सह प्रभारी और रुचि निवेदिता को तकनीकी प्रभारी मनोनीत किया गया।

उपस्थित सदस्यों ने सक्रिय और सजग रहकर सतत जुटे रहने का संकल्प लिया। देवेन्द्र देव ने सभी का आभार प्रकट किया।