दिल्ली।
हिंदुस्थानी समाचार (बहुभाषी एजेंसी) द्वारा डॉ. मोतीलाल गुप्ता ‘आदित्य’ (मुम्बई) को हिंदी भाषा के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु ‘भारतीय भाषा सम्मान-२०२५’ देने की घोषणा गई है। यह सम्मान समारोह महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ परिसर स्थित गाँधी अध्ययन पीठ सभागार (वाराणसी) में १३ सितम्बर को दोपहर २ बजे से होगा।
एजेंसी के मुख्य समन्वयक राजेश तिवारी ने बताया कि हिन्दुस्थान समाचार के तत्वाधान में ‘भारतीय भाषा सम्मान दिवस’ (हिन्दी दिवस -१४ सितम्बर) की पूर्व संध्या पर वाराणसी में देश के सभी राज्यों के २२ भारतीय भाषाई विद्वानों को इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में ‘पंच प्रण: स्वभाषा व स्वबोध से भारत बनेगा सुसम्पन्न राष्ट्र’ विषयक सेमिनार भी होगा, जिसमें विभिन्न भाषा के विद्वान तथा केन्द्र-प्रदेश सरकार के मंत्रीगणों के संबोधन होंगे। इस मौके पर पत्रिका ‘युगवार्ता’ तथा ‘नवोत्थान’ के विशेष अंकों का लोकार्पण भी होगा। सम्मान हेतु ‘आदित्य’ को मित्रों ने शुभकामना दी है।