सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************
नव दीप ज्योति चमके,
धन-धान्य से भरा हो
सुंदर सुहावना-सा
संसार हो सभी का।
ख़ुशियों भरी सुबह हो,
झिलमिल चमकती रातें
दुख-दर्द का दमन हो,
फैले नया उजियारा।
दुनिया की आपा-धापी में,
कुछ दिल्लगी के पल हों
मौलिक हो सबकी रचना,
मिटे मन का अँधियारा।
बहे प्रेम-धार बन कर,
आपस का भाई-चारा।
शुभ-कामना यही है,
जले मन का दीप प्यारा॥