कुल पृष्ठ दर्शन : 26

माँ शैलपुत्री बनाती दिव्य

सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’
इंदौर (मध्यप्रदेश )
********************************************

आदिशक्ति माँ दुर्गा (नवरात्रि विशेष)…

माँ शैलपुत्री प्रथम,
संहारती वे अधम
श्रद्धा से देवी को ध्याओ,
नवरात्रि आई है।

हिमवान की सुकन्या,
मैनावती की तनया
शिव की संगिनी शक्ति,
जगत की माई है।

थामे कमल, त्रिशूल,
योग साधना की मूल
वृषभ वाहिनी दुर्गा,
सौम्यता समाई है।

हरड़ औषधि प्रिय,
बनाती आरोग्य दिव्य,
कर्क राशि वाले पूजें,
शुभ कृपा पाई है।