कुल पृष्ठ दर्शन : 28

मेहनत-धैर्य से सफलता

उर्मिला कुमारी ‘साईप्रीत’
कटनी (मध्यप्रदेश )
**********************************************

धैर्य और साहस के साथ अक्सर,
जो कदम आगे बढ़ाता है यहाँ पर
समय उसका साथ देता है अक्सर,
मेहनत कर जो आगे बढ़ता है पर।

संघर्षों और मनोबल के साथ चलता,
जीवन को तपोमय वह बनाता जाता
हर पल-हर क्षण जीवन संवारता जाता,
सफलता के शीर्ष वह पहुंच ही जाता।

सफल जीवन के लिए प्रयास करता,
आगे निरंतरता के साथ वह चलता
जीवन में सफल होकर खुशी मनाता,
मानवता के धर्म अनुसार ही चलता।

सफलता के सपनों को साकार करता,
सफल ज़िंदगी की कहानी है सुनाता
प्रेरणास्रोत बनकर जीवन संवारता,
दूजे के जीवन में प्रेरणा बन जाता।

नवीन सीख को दूजे को अर्पण करता,
सीखी गई सीख का अनुभव है बताता।
‘उर’ से सबको अपना समझकर बता,
ज़िंदगीभर वह प्रसिद्धि यहाँ-वहाँ पाता॥