कुल पृष्ठ दर्शन :

‘मैं मेरी मौत की तारीफ चाहता हूँ’ संग्रह चिंतन के लिए मजबूर कर देगा

पटना (बिहार)।

कवि, कथाकार डॉ. अनुज प्रभात की सद्य प्रकाशित पुस्तक ‘मैं मेरी मौत की तारीफ चाहता हूँ’ ऐसा कविता संग्रह है, जो पाठक को चिंतन के लिए मजबूर कर देगा। इस संग्रह को पढ़ने के बाद पाठक भी अपनी मौत की तारीफ चाहने की हर संभव कोशिश करेगा।
इन्द्रधनुष साहित्य परिषद् के तत्वावधान में स्थानीय द्विजदेनी स्कूल के प्रांगण में कोशी अंचल के जाने-माने लेखक डॉ. अनुज प्रभात के कविता संग्रह ‘मैं मेरी मौत की तारीफ चाहता हूँ’ का विमोचन करते हुए संपादक मांगन मिश्र मार्तण्ड ने यह बात मुख्य अतिथि के रूप में कही। बाल साहित्यकार हेमंत यादव, सुरेन्द्र प्रसाद मंडल, पूर्व बीईओ प्रमोद कुमार झा और अजात शत्रु अग्रवाल आदि द्वारा भी यह विमोचन किया गया। डॉ. प्रभात ने बताया कि इस संग्रह में गाँव की मिट्टी से लेकर शहर की चकाचौंध तक की बातें हैं। माँ से पिता तक की बातें हैं और बातें हैं रूमानी प्रेम की, युवा दिलों के धड़कन की।
हेमंत यादव, सुरेन्द्र प्रसाद मंडल और बिनोद कुमार तिवारी ने भी पुस्तक पर अपनी भावना व्यक्त की।
कार्यक्रम का संचालन बिनोद कुमार तिवारी ने किया।