कुल पृष्ठ दर्शन : 27

युवा साहित्यकारों के लिए ‘युवा रचनाधर्मी कुम्भ’, नाम आमंत्रित

भोपाल (मप्र)।

साहित्य अकादमी मप्र द्वारा आगामी सितंबर माह में ‘साहित्योत्सव’ के अंतर्गत ‘युवा रचनाधर्मी कुम्भ’ के आयोजन की योजना है। यह आयोजन भोपाल में १४ सितंबर ‘हिंदी दिवस’ पर रवीन्द्र भवन में होगा। इसके लिए नाम आमंत्रित हैं।
अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने बताया कि इस कुम्भ में ४० वर्ष से कम के युवा कलमकार एकत्र होंगे। वैसे तो अकादमी के पास युवा रचनाकार मित्रों की एक लंबी सूची है, किंतु स्पष्ट मत है कि जो युवा कुम्भ में सहभागिता करना चाहते हैं, वह अपना मोबाइल नम्बर, नाम और निवास का स्थान (जिले सहित) लिखकर फेसबुक के कमेंट बॉक्स में पोस्ट कर दें। जो रचनाकार बहनें मोबाइल नंबर सार्वजनिक प्लेटफार्म पर डालने की इच्छुक नहीं हैं, वे राकेश सिंह (९४२४४६९०१५) को वाट्सएप कर सकते हैं। जिन रचनाकारों को अकादमी का पत्र व्हाट्सएप पर प्राप्त हो, वे सभी उस कार्यक्रम में निर्देशानुसार ही अपना आरक्षण करवाइए।
आपने बताया कि इस कार्यक्रम के समापन में मुख्यमंत्री, संस्कृति मंत्री, प्रमुख सचिव एवं संचालक (संस्कृति मंत्रालय) भी उपस्थित रहेंगे। इसी में अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय स्तर के हिंदी सेवी सम्मान भी दिए जाएंगे।