कुल पृष्ठ दर्शन : 2

राजभाषा कार्यशाला से समझाई हिन्दी की गहराई और सौंदर्य

हैदराबाद (तेलंगाना)।

डीएनए फिंगर प्रिंटिंग एवं निदान केंद्र (सीडीएफडी) में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन हुआ। १९ अगस्त को आयोजित इस कार्यशाला में हिन्दी भाषा के विकास और प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता श्रीमती अनिता पांडे (सहायक निदेशक (राजभाषा) ने ‘राजभाषा कार्यान्वयन की वार्षिक योजना– लक्ष्य, रणनीति और उपलब्धियाँ’ पर व्याख्यान दिया।
राजभाषा सलाहकार वी. संतोषी दीपिका ने कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। हिंदी संपर्क अधिकारी बी. येसुदासु ने हिन्दी भाषा के महत्व और कार्यालयीन कार्य में इसकी बढ़ती उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने मुख्य वक्ता का परिचय कराया।
कार्यक्रम के अंतर्गत राजभाषा क्विज़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें प्रतिभागियों की राजभाषा ज्ञान से जुड़ी समझ का परीक्षण करके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पूर्व की ‘वैज्ञानिक निबंध लेखन’ प्रतियोगिता के विजेताओं को भी इस दौरान पुरस्कृत किया गया। संचालन एवं धन्‍यवाद ज्ञापन सुश्री दीपिका ने किया।