कुल पृष्ठ दर्शन : 9

रूपा वात्स्यायन को मिला ज्ञानोत्कर्ष सम्मान

पटना (बिहार)।

चाँदमाड़ी मोहल्ले (पटना) की रूपा कुमारी को बिहार की अन्तराष्ट्रीय संस्था ज्ञानोत्कर्ष अकादमी के संस्थापक रूपेश कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुजा वाजपेयी द्वारा भारत के ११ विशिष्ट व्यक्ति सहित ‘ज्ञानोत्कर्ष सम्मान-२०२५’ के लिए घोषणा अनुरूप सम्मानित किया गया।सामाजिक-साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए रूपेश कुमार ने सम्मानित किया।