भोपाल (मप्र)।
आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा लघु कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विशेष रूप से नारी शक्ति (पौराणिक कथाओं एवं मान्यताओं पर आधारित सशक्त किरदार) के जीवन पर आधारित लघु कहानी (मंचन संभव हो) आमंत्रित है। इच्छुक कहानीकार अपनी लघु कहानी मेल (aarinis ahityawaridhi@gmail.com) पर २७ अगस्त तक भेज सकते हैं।