कुल पृष्ठ दर्शन : 2

ललित गर्ग को ८ फरवरी को ‘पत्रकार शिरोमणि’ सम्मान

नई दिल्ली।

वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार ललित गर्ग को उनके ४ दशक से अधिक समय से जारी सृजनात्मक, मूल्यनिष्ठ और जनसरोकारों से जुड़े पत्रकारिता योगदान के लिए ‘पत्रकार शिरोमणि’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह जैन दर्शन, साहित्य और सामाजिक चेतना को समर्पित संस्था ‘श्रुतसेवा निधि न्यास’ द्वारा ८ फरवरी को फिरोजाबाद (उप्र) में फिरोजाबाद क्लब लि. के सभागार में अक्षराभिषेक उत्सव समारोह में दिया जाएगा। न्यास के महामंत्री अमित कुमार जैन ने बताया कि न्यास के श्रीमती शांतिदेवी गुप्त श्रुतसेवा अलंकरण के अंतर्गत ‘पत्रकार शिरोमणि’ के रूप में श्री गर्ग को २५ हजार ₹, सम्मान पत्र एवं साहित्य प्रदत्त किया जाएगा। विदित हो कि आप पत्रकारिता, साहित्य एवं लेखन के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं और अनेक पुस्तकें प्रकाशित हैं।