कुल पृष्ठ दर्शन :

लेखक डॉ. राजकुमार को दिया ‘सेवा रत्न सम्मान’

भरतपुर (राजस्थान)।

युवा लेखक डॉ. राज कुमार (भरतपुर) को लेखन से समाज सेवा, संस्कृति संरक्षण और जनजागरूकता के क्षेत्र में योगदान के लिए ‘सेवा रत्न सम्मान’ (पुस्तक की ७५ प्रतिशत आय राम मंदिर और भरतपुर स्थित निजी घर आश्रम को समर्पित करने हेतु) दिया गया। एच.ए. वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में यह सम्मान दिया गया।