कुल पृष्ठ दर्शन : 6

लोकार्पण संग ७ विद्वान सम्मानित

लखनऊ (उप्र)।

सुप्रसिद्ध साहित्यकार, सम्पादक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. रमाकांत श्रीवास्तव की १०४वीं जन्म जयंती पर निराला सभागार हिन्दी संस्थान (लखनऊ) में लोकार्पण समारोह हुआ। डॉ. रमाकांत श्रीवास्तव साहित्यिक संस्थान के अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव के संयोजन में इसकी अध्यक्षता डॉ. रामकठिन सिंह ने की। मुख्य अतिथि पदम् श्री डॉ. विद्या और सारस्वत अतिथि साहित्यकार डॉ. मिथिलेश दीक्षित ने समारोह में ७ विद्वानों को सम्मानित करते हुए ३ पुस्तकों का लोकार्पण भी किया।