कुल पृष्ठ दर्शन : 8

वागीश्वरी पुरस्कार से युवा उपन्यासकार आकाश माथुर सम्मानित

भोपाल (मप्र)।

युवा कथाकार और उपन्यासकार आकाश माथुर को वर्ष २०२५ का प्रतिष्ठित वागीश्वरी पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह सम्मान उनके बहुचर्चित उपन्यास ‘उमेद एक योद्धा नर्तकी’ के लिए दिया गया, जिसने पाठकों के बीच खासी लोकप्रियता अर्जित की है।
भोपाल में आयोजित ‘शब्द उत्सव’ के अंतर्गत श्री माथुर को यह सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार नरेश सक्सेना और साहित्य जगत के अन्य स्थापित हस्ताक्षरों ने दिया। इस अवसर पर देशभर से आए कई गणमान्य साहित्यकार उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि उक्त चयन साहित्यकार प्रज्ञा रोहिणी, गंगा शरण सिंह और हीरा लाल नागर की ज्यूरी ने किया था।