भोपाल (मप्र)।
हिंदी भाषा के वैश्विक प्रचार-प्रसार और नई पीढ़ी को हिंदी से जोड़ने के उद्देश्य से विश्व रंग फाउंडेशन (भारत), रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (भोपाल) एवं वनमाली सृजन पीठ द्वारा संयुक्त रूप से विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड २०२५ आयोजित किया जा रहा है। इसका शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रवीन्द्र भवन (भोपाल) के हंसध्वनि सभागार में संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित ‘भारतीय मातृभाषा अनुष्ठान’ में समारोह पूर्वक पोस्टर लोकार्पित कर किया।
१४-१५ सितंबर से ३० सितम्बर तक आयोजित इस स्पर्धा के इस आयोजन के अवसर पर प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह, संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, विधायक भगवान दास सबनानी, अपर मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला, कुलाधिपति संतोष चौबे, पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर, कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर हिंदी साहित्यकारों, युवाओं एवं हिंदी के संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की।
समारोह का संचालन विनय उपाध्याय ने किया।