छतरपुर (मप्र)।
पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीयता और मानवता के प्रतीक पं. दीनदयाल उपाध्याय’ विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन विज्ञान भवन में २१-२२ नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर स्मारिका भी प्रकाशित करने की योजना है।
परिषद के उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, महासचिव डॉ. विपिन कुमार तथा डॉ. सीताराम आठिया (प्रदेश अध्यक्ष, मप्र) ने बताया कि स्मारिका में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के विभिन्न उपयोगी आलेख, शोध-पत्र, हिंदी साहित्य तथा राजभाषा हिंदी से संबंधित महत्वपूर्ण सामग्री प्रकाशित की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी अपनी ठहरने की व्यवस्था गांधी दर्शन समिति (राजघाट, अनुव्रत भवन, ब्राह्मण भवन, छतरपुर) में कर सकते हैं।