कुल पृष्ठ दर्शन : 16

वो किरदार हूँ मैं…

बबिता कुमावत
सीकर (राजस्थान)
*****************************************

ना समझने की
किसी ने कोशिश की,
ऐसा चपटा पत्थर हूँ मैं-
वो किरदार हूँ मैं…।

मुझ पर अनर्गल
बहस खूब छिड़ी,
फिर भी नाकाम सिद्ध हुई-
वो किरदार हूँ मैं…।

मेरी नजर में
सब अच्छा किया,
फिर भी गुनहगार साबित किया-
वो किरदार हूँ मैं…।

मैं तूफानों-सी
इच्छा शक्ति रखती हूँ
असंख्य विचारों को कैद रखती हूँ-
वो किरदार हूँ मैं…।

अपनी काबिलियत पर
मुझे भरोसा था,
शायद मेरी मेहनत पर उनको शक था-
वो किरदार हूँ मैं…।

दफ्तर-घर में सामंजस्य बिठाया मैंने
सफलता के बाद भी,
खुद को संभाला मैंने-
वो किरदार हूँ मैं…।

खुद की लड़ाई
खुद से करनी है,
यह सबकी पीड़ा मुझे कहनी है-
वो किरदार हूँ मैं…।

मैं एक बहता,
वह दरिया हूँ।
जो दीए-सा जल उठती हूँ-
वो किरदार हूँ मैं॥