भोपाल (मप्र)।
साहित्य अकादमी मप्र द्वारा रविन्द्र भवन में आयोजित सम्मान-पुरस्कार समारोह में उज्जैन निवासी साहित्यकार एवं सम्पादक संदीप ‘सृजन’ को नारदमुनि पुरस्कार-२०२३ से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध क्रिकेट उद्घोषक पद्मश्री सुशील दोषी, एन.पी.नामदेव (संचालक संस्कृति विभाग) तथा अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे की उपस्थिति में ‘सृजन’ को यह सम्मान मिलने पर शुभचिंतकों और साहित्यकारों ने शुभकामनाएं दी हैं।