कुल पृष्ठ दर्शन :

सम्मानित किए जाने वाले लोगों के कार्य अनुकरणीय

🔹समीक्षक डॉ. पूजा अलापुरिया ‘हेमाक्ष’ के कहानी संग्रह ‘कभी पैसा, तो कभी किताब’ सहित ३ पुस्तक विमोचित

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

गौतम प्रतिष्ठान द्वारा सम्मानित किए जाने वाले लोग और संस्थाओं के कार्य समाज के लिए अनुकरणीय हैं। श्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित करने से समाज पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वन-उपवन और प्रकृति संरक्षण कार्य आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।
यह बात मुख्य अतिथि के नाते सम्पादक भुवेंद्र त्यागी ने कही। अवसर रहा सामाजिक संस्था गौतम प्रतिष्ठान द्वारा मुम्बई स्थित रेलवे क्लब सभागार (माटुंगा) में आयोजित समारोह का, जिसमें आपने समाज निर्माण में सार्थक भूमिका निभाने वाले युग नायकों को सम्मानित किया। समारोह में दिग्गज हस्तियों और वर्तमान में समाज हित में कार्यरत संस्थाओं को श्री त्यागी व श्री सिद्धि विनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें ओलंपियन ओंकार सिंह, बैडमिंटन के थॉमस कप खिलाड़ी इकबाल मैंदर्गी, अर्जुन अवॉर्ड विजेता वंदना कटारिया, हास्य कलाकार के.के. नायकर, वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिंह, हास्य कवि आश करण अटल, हिंदीसेवी अशोक कन्नौजिया व सम्पादक सुरेश त्रिपाठी, संस्था कल्याण गायन समाज, संस्था वी-केयर फाउंडेशन और समूह ‘चेंज इज अस’ को प्रतिष्ठान के न्यासी डॉ. मुकेश गौतम, पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद मिश्रा, पत्रकार अभय मिश्रा एवं हास्य कलाकार जिम्मी मोजेज ने सम्मान दिया।
समारोह में डॉ. मुकेश गौतम के काव्य संग्रह ‘हरित-अमृत’, समीक्षक डॉ. पूजा हेमकुमार अलापुरिया ‘हेमाक्ष’ (महाराष्ट्र साहित्य अकादमी से राष्ट्रीय विजेता) के कहानी संग्रह ‘कभी पैसा, तो कभी किताब’ तथा डॉ. निशा मिश्रा के काव्य संग्रह ‘नन्हे तारे’ का विमोचन किया गया।
आर.के. जैन, न्यासी विमला गौतम, कलाकार बनवारी झोल, गीतकार रासबिहारी पाण्डेय, आर.के. पब्लिकेशन के रामकुमार, प्रतीक पब्लिकेशन के राजीव मिश्रा, डॉ. शैलेश श्रीवास्तव, पत्रकार सुनील मेहरोत्रा सहित साहित्य जगत के कईं लोग उपस्थित रहे।
समारोह का शानदार संचालन पत्रकार शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।