कुल पृष्ठ दर्शन : 7

‘सम्मेलन साहित्य विभूषण सम्मान’ आयोजन २० को हिन्दी भवन में

दिल्ली।

वर्ष २०२४ में दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा प्रायोजित सम्मानों की योजना में रंजना अग्रवाल ने अपनी माताजी और सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती शांति अग्रवाल की स्मृति में गीत विधा में ‘सम्मेलन साहित्य विभूषण सम्मान’ (सम्मान राशि ११ हजार ₹) प्रायोजित किया था। इस वर्ष इस सम्मान के लिए सशक्त गीत-गज़लकार ताराचंद शर्मा ‘नादान’ का चयन हुआ है। यह सम्मान सम्मेलन द्वारा हिंदी भवन में २० सितम्बर २०२५ को सायं साढ़े ४ बजे दिया जाएगा। इसमें सभी सादर आमंत्रित हैं।