डॉ. संजीदा खानम ‘शाहीन’
जोधपुर (राजस्थान)
**************************************
सशक्त दिव्यांग वो कहलाए,
जो पढ़कर भी रोजगार ना पाए।
सशक्त दिव्यांग वो कहलाए,
जो स्वस्थ होकर भी बीमारी
की चपेट मे आए।
सशक्त दिव्यांग वो कहलाए,
बुराई ना मिटाए और भ्रष्टाचारी
बन जाए।
सशक्त दिव्यांग वो कहलाए,
बुरी सोच को ना मिटाए और
आशीष वचन गवांए।
सशक्त दिव्यांग वो कहलाए,
दुराचार ना मिटाए और पापी
बन जाए।
सशक्त दिव्यांग वो कहलाए,
मदद का हाथ ना बढ़ाए और
घाती बन जाए।
सशक्त दिव्यांग एक ऐसा नाम है,
इनकी शक्ति ऊर्जा दिव्य लोक का
ईनाम है।
असीम शक्ति का वास है इनमें, बसे
दूतावास है,
जन्म से मरण तक कर्मवीर योद्धा है, जो नि:सन्देह दयावान है।
निष्ठापूर्वक निष्पक्ष इनका मार्ग
प्रशस्त है,
प्रतिभा, प्रतिज्ञा, प्रतीक्षा ज्ञान इनका हथियार है।
क्यूँकि ये विकास के लिए दृढ़ है
संकल्पित है,
इसी लिए ये सशक्त दिव्यांग है॥