दिल्ली।
साहित्य अकादमी मान्यता प्रदत्त २४ भारतीय भाषाओं में से प्रत्येक भाषा में २०१० से बाल साहित्य पुरस्कार दे रही है। इसी दिशा में प्रत्येक पुस्तक की १ प्रति के साथ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख ३१ अगस्त है।
अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवास राव ने बताया कि हिन्दी, असमिया, बाङ्ला, बोडो, डोगरी, अंग्रेज़ी, गुजराती, कन्नड, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयाळम्, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, ओड़िआ, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, संताली, सिंधी, तमिळ, तेलुगु तथा उर्दू में भारतीय लेखकों द्वारा रचित श्रेष्ठ बाल साहित्य कृतियों को प्रतिवर्ष बाल साहित्य पुरस्कार भव्य समारोह में दिए जाते हैं, जिसमें प्रत्येक विजेता को ५० हजार ₹, ताम्र फलक और प्रशस्ति-पत्र है।
आपने बताया कि अकादमी वर्ष २०२६ के बाल साहित्य पुरस्कार के लिए भारतीय लेखकों, उनके शुभचिंतकों और प्रकाशकों से सभी २४ भारतीय भाषाओं में पुस्तकें आमंत्रित करती है। पुस्तक ९-१६ वर्ष के पाठकों को ध्यान में रखकर लिखी होनी चाहिए और १ जनवरी २०२० व ३१ दिसंबर २०२४ के बीच में पहली बार प्रकाशित पुस्तकों पर विचार किया जाएगा। विस्तृत विवरण वेबसाइट (www.sahitya-akademi.go v.in) पर उपलब्ध है।