पटना (बिहार)।
पटना स्थित हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभागार में मूर्धन्य समालोचक खगेंद्र ठाकुर और श्रेष्ठ आचार्य श्रीरंजन सूरिदेव की उपस्थिति में लेखक शैलेन्द्र कुमार को सम्मानित किया गया। चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष को समर्पित सम्मेलन के महाधिवेशन में सम्मानित होने पर आपने सम्मेलन के उपाध्यक्ष डॉ. कुमार अरुणोदय, चयनकर्ताओं और सम्मेलन परिवार सहित पाठकों को भी धन्यवाद दिया है।