कुल पृष्ठ दर्शन : 4

साहित्यकार लक्ष्मी शंकर वाजपेयी सम्मानित

दिल्ली।

सुर साहित्य परिषद एवं हिन्दी अकादमी की तरफ से काव्य गोष्ठी संग सम्मान समारोह का संयोजन परिषद की मीडिया प्रभारी व कवयित्री सीमा रंगा एवं शाला के प्रबंधक डॉ. रवि कुमार ने किया। डॉ निर्मल ने स्वागतकर्ता की भूमिका निभाई। अध्यक्षता शाला के निदेशक योगी ओम कुमार पुंडीर ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. नवीन जोशी, रघुवर दत्त शर्मा, रामेश्वर देव, डॉ. नाथूलाल और इकबाल पानीपती रहे। मुख्य अतिथि की भूमिका अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि लक्ष्मी शंकर वाजपेई ने निभाई।
इस कार्यक्रम का आगाज माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कवयित्री अनुराधा पाण्डेय ने माँ सरस्वती की वाणी वंदना की। शाला प्रबंधन की तरफ से अतिथि श्री वाजपेयी सहित सभी आमंत्रित कवियों को मोती की माला, श्रीमद भगवत गीता और प्रभु श्री राम की मूर्ति देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में २० से अधिक कवियों ने पाठ करके चार चाँद लगा दिए।
संचालन परिषद के अध्यक्ष संजय जैन व डॉ. नाथूलाल ने किया।