कुल पृष्ठ दर्शन : 3

सीखा नहीं है डरना

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

शूरवीर भारतीय सेना (विजय दिवस विशेष)…

दिखा हौसला अपना उस दिन
सेना ने बतलाया था,
सीखा नहीं है डरना हमने
उनको यह समझाया था।

दुश्मन उछल रहे थे मद से
उनको याद दिलाया था,
आसमान से ऊँची ताक़त
रखते हैं धमकाया था।

ध्वज तिरंग हाथों में लेकर
सेना में डर फैलाया था,
कर पक्का संकल्प उन्होंने
लहू का क़र्ज़ चुकाया था।

उनके दम पर हम हैं सुरक्षित
नींद चैन की सोते हैं,
वे बन जाते ढाल हमारी
दुश्मन से बदला लेते हैं।

विजय दिलाकर भारत को
भारत का मान बढ़ाते हैं,
सैनिक अपने शान हमारी
हम सब पर जान लुटाते हैं।

गर्व हमें अपने सैनिक पर,
श्रद्धा से शीश झुकाते हैं।
हुए शहीद देश की ख़ातिर,
उन पर बलि-बलि जाते हैं॥