कुल पृष्ठ दर्शन : 10

हमें अपनी मातृभाषा पर गौरवान्वित होना चाहिए

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

आज हिंदी राष्ट्र की ही नहीं, अपितु विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है। हिंदी का इतिहास अपने-आपमें विस्तृत एवं समृद्ध है। हिंदी ने देश की आजादी में अहम भूमिका अदा की है। हमें अपनी मातृभाषा पर गौरवान्वित होना चाहिए।
मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद डॉ. जितेंद्र पाण्डेय ने यह बात हिन्दी भाषा की महत्ता और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कही। यह अवसर रहा क्राइस्ट अकादमी स्कूल एवं जूनियर कॉलेज (कोपरखैरने) में ‘हिन्दी दिवस’ का, जो बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक फादर जैसन वडक्केथला की उपस्थिति में छात्रों द्वारा हिन्दी भाषा पर केंद्रित भाषण, हिंदी की छटा दर्शानेवाली अलग-अलग बोलियाँ और उनसे सजे नृत्यों की प्रस्तुति के साथ ही कबीर के दोहों पर सजीव संगीत, नुक्कड़ नाटक व नृत्य आदि ने सभागार में उपस्थित बच्चों और अतिथिगण का मन मोह लिया।
हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा अलापुरिया ने बताया कि समारोह में हिंदी पखवाड़े के दौरान हुई प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
समारोह में विद्यालय के समन्वयक शीजा, डिंपल, भानूदास, वेदा, शामल मिस, दीपाली गुंड, विद्या होवाल, कांचन जैसवाल, स्वाति पवार, राजकुमारी आहूजा और वंदना सोनावाने आदि उपस्थित रहे।