कुल पृष्ठ दर्शन : 19

हिंदी पखवाड़ा:इंकोइस में विविध स्पर्धा के विजेता पुरस्कृत

हैदराबाद (तेलंगाना)।

भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (हैदराबाद) में १४ से २८ सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा-२०२५ आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत ई. पट्टाभि राव (समूह निदेशक ओडी आईसीटी, इंकॉइस) की अध्यक्षता में पखवाड़े का मुख्य समारोह हुआ और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. शकीला खानम (हैदराबाद) मुख्य अतिथि और डॉ. शिवानंद कालेकर (पूर्व सहायक निदेशक, हैदराबाद) विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्ष ई. राव ने अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात राजभाषा की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए राकास टीम और विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी।
डॉ. आर. वेकट शेषु (वैज्ञानिक-एफ एवं राजभाषा अधिकारी-अतिरिक्त प्रभार) ने राजभाषा प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए राजभाषा नीति के सफल कार्यन्वयन हेतु प्रशासनिक अधिकारी एवं सभी के प्रयास की प्रशंसा की।
व्याख्यान सत्र में विशिष्ट अतिथि श्री कालेकर ने इंकॉइस कर्मचारियों को दिए गए हिंदी प्रशिक्षण पर अपना अनुभव साझा किया और कार्यालय में कार्मिकों को हिंदी का कार्य साधक ज्ञान होना क्यों आवश्यक है, इस पर प्रकाश डाला। प्रो. खानम ने इंकॉइस में हिंदी के सफल कार्यान्वयन की प्रशंसा की और प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत पी.पी.टी. प्रस्तुतिकरण को खूब सराहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा वरिष्ठ कार्यकारी संतोष कुमार ने करते हुए बाल कविता पाठ प्रति. व निबंध लेखन आदि में पुरस्कृत किया।
संतोष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।