कुल पृष्ठ दर्शन :

हिंदी भाषा को पाठ्यांश में समावेश हेतु निवेदन सौंपा

हैदराबाद (तेलंगाना)।

शिक्षा विभाग में प्राथमिक स्तर से आंध्र प्रदेश में हिंदी भाषा को एक पाठ्यांश के रूप में पढ़ाई करने के लिए तथा हिंदी भाषाभिवृद्धि के लिए सहयोग देने के लिए एचआर डी.ए.टी. इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन्स आर.टी.जी. मंत्री नारा लोकेश एवं बी.सी. वेल्फेयर मंत्री एस. सविता को हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद के प्रधान मंत्री, हिंदी सेवा सदन के संस्थापक सचिव एस. गैबुवली तथा प्रतिनिधि मंडल ने निवेदन सौंपा।

इन्हें बताया कि राज्य की विभिन्न पाठशालाओं में हिंदी भाषा को एक पाठ्यांश के रूप में अनिवार्य रूप से पढ़ाई करने से देश के किसी भी कोने में रोजगार पा सकते हैं, क्योंकि विश्व में अत्यधिक बात करने वाली भाषाओं में हिंदी तीसरे स्थान पर है। मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर निर्णय लेंगे ।