इंदौर (मप्र)।
मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल कर रहा है-चिकित्सा की पढ़ाई, जो अब हिंदी में भी संभव हो रही है। इसी क्रम में ‘शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के अंतर्गत ‘शिक्षा स्वास्थ्य न्यास’ के प्रांत संयोजक एवं म.प्र. एल मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के होम्योपैथी संकाय के बोर्ड ऑफ स्टडी सदस्य डॉ. ए.के. द्विवेदी द्वारा लिखित ‘मानव शरीर रचना विज्ञान’ पुस्तक का प्रकाशन मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी द्वारा किया गया है।
डॉ. द्विवेदी ने बताया कि चिकित्सा शास्त्र की पुस्तकें हिंदी में बेहद सीमित हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए म.प्र. मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी (जबलपुर) के प्रयासों को सहयोग देने हेतु यह पुस्तक तैयार की गई है। विमोचन के बाद इसकी प्रथम प्रति मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंपी गई। उन्होंने इस पहल की सराहना की।