कुल पृष्ठ दर्शन : 9

हिंदी शिक्षक कमलेकर नागेश्वर राव ‘कमल’ सम्मानित

हैदराबाद (तेलंगाना)।

अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन (दतिया, मप्र) में तेलंगाना के नागर कर्नूल जिला स्थित जिला परिषद उच्च वि. के हिंदी शिक्षक कमलेकर नागेश्वर राव ‘कमल’ को उनकी साहित्यिक साधना और काव्य प्रतिभा के लिए डॉ. सीताकिशोर खरे स्मारक साहित्य साधक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान ‘आदित्य संस्कृति’ पत्रिका के तत्वावधान में आयोजित साहित्यिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, संपादक जगत शर्मा तथा साहित्य अकादमी मप्र के निदेशक डॉ. विकास दवे ने दिया। समस्त शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।