कुल पृष्ठ दर्शन : 64

हिन्दी दिवस समारोह में मिली हुनर को परखने की प्रेरणा

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

शनिवार को क्राईस्ट अकादमी स्कूल एंड जूनियर कॉलेज (कोपरखैरन, नवी मुम्बई) में हिन्दी दिवस का समारोह मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि मशहूर हिंदी गीतकार शेखर अस्तित्व उपस्थित हुए, जिन्होंने बच्चों को हुनर को परखने की प्रेरणा दी।
समारोह में विद्यालय के निदेशक फादर जैसन, प्रधानाचार्य फादर जिंटो पॉल और समन्वयक शीज़ा वर्गिश, भानुदास अवसरमोल, क्रिस्टी जोसेफ की उपस्थिति में शेखर अस्तित्व ने बच्चों को स्वरचित गीत सुनाया तथा अपने जीवन के उतर-चढ़ाव और एक सफल गीतकार बनने तक के अनुभवों को साझा भी किया।
समारोह में बच्चों द्वारा प्रभु वंदना, राधा कृष्ण को समर्पित गीत, छात्रों की स्वरचित हास्यात्मक एवं प्रेरणादायी कविता का पाठ, वाद्ययंत्रों पर विविध गीतों पर मंत्रमुग्ध करने वाली धुनों को प्रस्तुत किया गया। अतिथि के अनेक गानों पर अद्भुत प्रस्तुतियों ने बच्चों और अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा अलापुरिया, शिक्षिका दीपाली गुंड, कांचन जायसवाल,
राजकुमारी आहूजा, सोनी मिश्रा, छाया गुप्ता और नम्रता निकम आदि उपस्थित रहीं।