कुल पृष्ठ दर्शन : 9

हिन्दी साहित्य भारती मप्र की अत्यावश्यक बैठक २६ को

भोपाल (मप्र)।

हिन्दी साहित्य भारती मप्र की एक अत्यावश्यक बैठक २६ अक्टूबर (रविवार) को भोपाल में रखी गई है। बैठक में मप्र कार्यकारिणी के समस्त सदस्य अपेक्षित हैं।
मप्र के अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ल ‘सहज’ ने बताया कि प्रातः ९ साढ़े बजे से शाम साढ़े ४ बजे तक इसमें सभी सदस्य, मप्र के प्रभारी तथा मप्र में निवासरत सभी केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं समस्त जिलाध्यक्ष अपेक्षित हैं। बैठक की कार्य योजना एवं स्थल की सूचना १४ अक्टूबर को दी जाएगी। सभी अपेक्षित सदस्य उपरोक्त दिवस पर उपस्थिति हेतु साधन (आरक्षण) इत्यादि व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।