कुल पृष्ठ दर्शन : 22

१३ को हिन्दी सम्मेलन, ‘विश्व पटल पर हिन्दी’ का विमोचन भी

जबलपुर (मप्र)

जबलपुर (मप्र) प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन १३ सितंबर को १८, पूसा रोड (करोलबाग) दिल्ली में होगा। सम्मेलन में देशभर से कवि, कवयित्री व पत्रकार भाग लेंगे।

सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’ (महासचिव) के कुशल निर्देशन में यह आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर ‘विश्व पटल पर हिन्दी’ पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। इसके संपादकद्वय डॉ. ओम ऋषि भारद्वाज व डॉ. निधि बोथरा हैं। सम्मेलन डॉ. धर्म प्रकाश वाजपेई (सिविल सेवा गुरु) के मार्गदर्शन में होगा।