इंदौर (मप्र)।
वरिष्ठ शिक्षक और लेखक डाॅ. एस.एन. तिवारी की स्मृति में दिया जाने वाला साहित्य सम्मान इस वर्ष (२०२५) ५ रचनाकारों को दिया जाएगा। यह आयोजन २७ दिसम्बर को होगा।
डाॅ. तिवारी स्मृति समिति की संरक्षक श्रीमती सुषमा दुबे और संयोजक मुकेश तिवारी ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार सूर्यकांत नागर, वरिष्ठ आशु कवि प्रदीप नवीन, वरिष्ठ लेखिका श्रीमती अमिता मराठे, लघुकथाकार भुवनेश दशोत्तर और युवा व्यंग्यकार श्रीमती सारिका गुप्ता को यह सम्मान देने का निर्णय लिया गया है।
विचार प्रवाह मंच की महासचिव श्रीमती अर्चना मंडलोई और सचिव श्रीमती माधुरी व्यास ने बताया कि शनिवार को शाम ४ बजे इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में आयोजित समारोह में यह सम्मान दिया जाएगा।