Total Views :85

You are currently viewing अकादमी पुरस्कार हेतु बधाई

अकादमी पुरस्कार हेतु बधाई

रोहतक (हरियाणा)।

वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. शामलाल कौशल (रोहतक) को हरियाणा साहित्य अकादमी (पंचकुला) ने श्रेष्ठ कृति पुरस्कार के लिए चयनित किया है। हिंदी कृति ‘आज्ञाकारी पति होने के फायदे’ को वर्ष २०१६ के अंतर्गत इस पुरस्कार हेतु चयनित किए जाने पर रोहतक के वरिष्ठ साहित्यकार मधुकांत जी ने इन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply