बालाघाट (मप्र)।
संस्कृति एवं साहित्य शोध समिति मप्र द्वारा फरवरी २०२४ में साहित्यकार अधिवेशन और अलंकरण-सम्मान समारोह (सम्भावित ११ फरवरी) किया जाना है। इस अवसर पर समिति द्वारा स्मारिका के प्रकाशन हेतु ३१ दिसम्बर तक रचनाएँ अपेक्षित की गई हैं।
महासचिव अशोक सिहांसने ‘असीम’ (९३०२०७७८५५) ने बताया कि, रचनाएँ (कविता, गीत, ग़ज़ल व आलेख आदि) संक्षिप्त परिचय सहित आमंत्रित हैं। स्मारिका का विमोचन अधिवेशन में होगा, जिसमें सभी को सम्मानित कर स्मारिका भेंट की जाएगी । रचनाएँ एवं सामग्री डाक से या अणुडाक (ashoksihas ane@gmail.com) पर प्रेषित करनी हैं।