कुल पृष्ठ दर्शन : 9

hindi-bhashaa

आचार्य भगवत दुबे को हिंदी सेवी सम्मान भेंट

जबलपुर (मप्र)।

संस्कारधानी के गौरव, दधीचि महाकाव्य के रचयिता और गद्य-पद्य में निष्णात (५३ पुस्तक प्रकाशित) महाकवि आचार्य भगवत दुबे से प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी व सशक्त हस्ताक्षर के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव और कवयित्री ज्योति मिश्रा ने सौजन्य भेंट की। श्री त्रिपाठी ने आपको हिंदी के प्रचार-प्रसार में योगदान हेतु अंगवस्त्र, माला, कलमश्री व स्मृति चिन्ह द्वारा श्रद्धाभाव से सम्मानित किया। आचार्य जी ने सभी को अभिनंदित किया और अपनी कृति ‘पलक पांवड़े’ भेंट कर आशीर्वाद दिया।